Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News दिवाली और छठ पूजा के लिए बिहार आने वाले हजारों यात्रियों को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर दो- तीन दिनों से मील रहीं हैं पुलिस की लाठियां- विधायक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

दिवाली और छठ पूजा के लिए बिहार आने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर दो- तीन दिनों से भारी परेशानी झेलना पड़ रहा हैं, भीड़ इतनी है कि बेकाबू हो चुकीं है, विधि व्यवस्था के नाम पर प्रवासी मजदूरों पर पुलिस लाठियां चला रही है.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता आदि रेलवे स्टेशनों पर भी सूरत के उधना जैसा ही है हालात बने हुए हैं. नितीश कुमार भाजपा के सहयोग से 19 सालों से बिहार में सरकार चला रहे हैं. बिहार में विकास हो रहा है. इसका ढोल एनडीए के लोग खुब पीट रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि बिहार से पलायन रूका नहीं पहले से काफी बढ़ गया है. बिहार में रोजगार देने के मामले में एनडीए सरकार नाकाम साबित हुईं हैं. उक्त बातें भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।

Bihar News Thousands of passengers coming to Bihar for Diwali and Chhath Puja are being beaten by the police at Surat's Udhna railway station for the last two-three days - MLA
सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रेलवे की व्यवस्थाएं चरमरा गईं। पश्चिम रेलवे 86 अतिरिक्त ट्रेनें चला रहा है तभी यात्रियों की भारी संख्या के कारण स्टेशन पर अफरातफरी का भी माहौल है। दो मजदूरों की मौत और सैकड़ों लोगों की तबीयत भी खराब होने की खबर है।
पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा शनिवार की रात से यात्रियों का स्टेशन पहुंचना शुरू हो गया था। कई बार इस तरह की परेशानियों का सामना कर चुके कई यात्री अपनी ट्रेन के लिए 10 घंटे पहले ही स्टेशन पहुंच गए थे। वहीं, सुबह और दोपहर की ट्रेनों के लिए स्टेशन के बाहर यात्रियों की दो किमी लंबी कतार लग गई थी। भीड़ के बेकाबू होने पर पुलिस को भी हल्का बलप्रयोग करना पड़ा।Bihar News Thousands of passengers coming to Bihar for Diwali and Chhath Puja are being beaten by the police at Surat's Udhna railway station for the last two-three days - MLA

माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता जी ने कहा कि एक स्टेशन पर 10 से 12 हजार की भीड़ यह साबित करता है कि नितीश कुमार के शासन में बिहार मजदूरों की पलायन जोन बनकर रह गया है, माले विधायक ने कहा कि नितीश सरकार बिहार में कोई रोजगार सृजन नहीं किया है, न न्यूनतम मजदूरी लागू किया है, जिसके कारण बहुत कम पैसे कमाने के लिए मजबूरन अन्य प्रदेशों में काम करने के लिए जा रहे हैं, वही दूसरी तरफ प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई केन्द्रीय नीति नहीं बन पायीं है जिसके कारण आये दिन बिहारी मजदूरों को विभिन्न प्रकार के दमन के शिकार होते हैं. नितीश कुमार की एनडीए सरकार गरीब व मजदूर विरोधी सरकार है।
सुनील यादव

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स