Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News मोदी के तानाशाही पर लगाम कसेगा यह जनविश्वास महारैली- भाकपा माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

3 मार्च को महागठबंधन की ओर से आयोजित लोकतंत्र बताओ, संविधान बताओ, भाजपा हटाओ जनविश्वास महारैली कि तैयारी के अंतिम चरण में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव ने कहा कि पश्चिम चम्पारण से भाकपा माले कार्यकर्ताओं की टीम 1 मार्च से ही पटना गांधी मैदान के लिए रवाना होगी जो दो फरवरी देर रात तक लोग जाऐंगे। इस रैली में पश्चिम चम्पारण से हजारों की संख्या में मजदूर- किसान, छात्र- नौजवान भाग लेगें।
आगे कहा कि भाजपा विपक्ष की तमाम सरकारों को गिराने के लिए वह इलेक्टोरल बॉन्ड से प्राप्त पैसा से विधायकों-सांसदों को खरीद रही है।

Bihar News This public trust rally will curb Modi's dictatorship - CPI(ML)धनबल व तंत्रबल के दम पर विपक्ष को तोड़ रही है. जो विधायक पैसे से नहीं बीक रहे हैं उसे ईडी-सीबीआई के जरिए डराकर विपक्षी विधायकों को अपने पक्ष में कर लेने की कार्रवाइ कर रहीं हैं जिस को भाकपा माले ने 3 मार्च की जन विश्वास रैली के तैयारी में सैकड़ों नुक्कड़ सभाएं,और ग्रामीण सभा कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है। रैली ऐतिहासिक होगी मजदूरों किसानों, छात्र नौजवानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आगे कहा कि भाजपा आजादी के बाद देश में कायम लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था को तहस-नहस करने की दिशा में बढ़ चुकीं है. जिसे यह जनविश्वास महारैली मोदी के तानाशाही पर लगाम कसने का काम करेगी।
चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में घोर धांधली और बिहार में भाजपा ने जिस तरह कांग्रेस व राजद के विधायकों को तोड़कर अनैतिकता का परिचय दिया है. बिहार की जनता इसका माकूल जवाब देगी।

Bihar News This public trust rally will curb Modi's dictatorship - CPI(ML)
रैली में महिलाओं, छात्र-युवाओं, स्कीम वर्करों, खेतिहर मजदूरों व किसानों के साथ साथ शिक्षक समुदाय का भी व्यापक समर्थन 3 मार्च की रैली को हासिल है. तमाम न्यायपसंद नागरिकों से 3 मार्च की रैली में व्यापक पैमाने पर शामिल होने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स