Breaking Newsबिहार

Bihar News-सोनपुर बछवाड़ा रेल खंड के अछैवट राय (बिदुपुर स्टेशन) पर आज सुबह एक व्यक्ति का एक नंबर प्लेफार्म के पूर्वी छोर पर शव टंगा हूआ था

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /सोनपुर बछबाड़़ रेल खंड के अछैवट राय रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक शव टंगा हूआ था।मिली जानकारी के अनुसार सुबह मे लोग ट्रेन पकड़ने के ख्याल से स्टेशन पर गये तो देखा कि एक यात्री सेड के उपर फंदा लगा शव लटका हूआ था।इसकी खबर जैसी फैली तो लोगा का हुजुम जुट गया।स्टेशन मास्टर इसकी सूचना सोनपुर दिया।तत्काल जी आर पी एफ के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी छानबीन करने लगा।मृतक के पास मोबाईल और आधार कार्ड बरामद हूआ।Bihar News-सोनपुर बछवाड़ा रेल खंड के अछैवट राय (बिदुपुर स्टेशन) पर आज सुबह एक व्यक्ति का एक नंबर प्लेफार्म के पूर्वी छोर पर शव टंगा हूआ था

आधार कार्ड से मृतक की पहचान हूआ।मृतक का घर आरा मे है मृतक का नाम राहुल कुमार मृतक ऐज लगभग 26बताया गया।सूत्रों से जानकारी मिला कि मृतक राहुल कुमार बिदुपुर स्टेशन के आसपास मे ही किसी पोल्ट्री फार्म मे काम करता था।मीडिया कर्मी ने प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से इस घटना पर सवाल किया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया।जब रेलवे स्टेशन पर जी आर पी एफ के जवान डियूटी पर मौजूद रहते ऐसी घटना घटित होना दुर्भाग्य पूर्ण है।जहां पर प्रशासन का डियूटी लगा हो और डियूटी के दरबेयान ऐसी घटना हो जाय तो प्रशासन पर सवाल उठेगा ही।रेलवे प्रशासन से यह भी जानकारी मिला कि एफ से एल आएगी।और इसकी जांच करेगी कि हत्या कैसी हूआ।मृतक जिस पोल्ट्री फार्म मे काम करता था उस पोल्ट्री फार्म की जानकारी लेने के लिए निकला था।

Bihar News-सोनपुर बछवाड़ा रेल खंड के अछैवट राय (बिदुपुर स्टेशन) पर आज सुबह एक व्यक्ति का एक नंबर प्लेफार्म के पूर्वी छोर पर शव टंगा हूआ थासमाचार लिखने तक किसी तरह का संतोषजनक खबर प्राप्त नही हूआ था।लेकिन मृतक के मोबाईल से उसके परिजन तक हत्या की खबर पहुंच चुका था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स