Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news — भावल एसबीआई के पास एटीएम में चोरों ने चोरी का किया प्रयास

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहां पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना से महज 350 मीटर की दूरी पर स्थित एसबीआई के एटीएम में चोरों ने रुपया चोरी करने का असफल प्रयास किया. केबिन में घुसकर चोरों ने एटीएम मशीन में लगे वायर , मदरबोर्ड आदि क्षतिग्रस्त कर दिया लेकिन कैश निकालने में असफल रहे . घटना रविवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे की बतायी गयी है।

Bihar news -- भावल एसबीआई के पास एटीएम में चोरों ने चोरी का किया प्रयासनगर के पुरानी बाजार स्थित एसबीआई के भावल शाखा के एटीएम में चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सत्यनारायण राम के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम व अन्य पदाधिकारियों की टीम ने एटीएम का जायजा लिया . वही मशीन के खोले गये पार्ट्स आदि को भी देखा. इसके साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज आदि की जांच करने में लग गए. पुलिस अधिकारियों ने इसकी सूचना बैंकिंग सेवा के अधिकारियों को दी. जिसके बाद एटीएम समन्वयक सन्नी कुमार मौके पर पहुंच कर एटीएम मशीन आदि की फौरी तौर पर जांच की. उन्होंने बताया कि चोरों ने मदरबोर्ड,स्पीकर आदि के तार स्विच को तोड़ दिए हैं लेकिन मशीन में डाला गया कैश सुरक्षित है. उसकी क्षति नहीं हुई है. मामले में एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा से जो तस्वीर खंगाला गया है, उसमें मुंह बांधे एक युवक एटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त करने में लगा है . वही दूसरा युवक बाहर सड़क पर दिख रहा है. चोरों का चेहरा स्पष्ट नहीं है।

Bihar news -- भावल एसबीआई के पास एटीएम में चोरों ने चोरी का किया प्रयासएसडीपीओ ने बताया कि चोरी करने की नीयत से एटीएम में घुसे चोर की लगभग उम्र 20 से 25 वर्ष है. कैमरा से मिले फोटो में चोर जैकेट व टोपी पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिले फोटो के आधार पर अज्ञात चोर के बाबत पहचान जुटाने में पुलिस लगी हुई है. हलांकि घटना के बाद थाना ने एटीएम में पुलिस जवान की तैनाती कर दी ताकि कोई भी एटीएम केबिन में प्रवेश न कर सके. एटीएम समन्वयक के जांच के बाद मौके पर पहुंचे बैंक के तकनीकि अधिकारी व कर्मियों के दल ने मशीन में किए गए क्षतिग्रस्त पार्ट्स आदि को दुरुस्त कर दोपहर में एटीएम को फिर से चालू कर दिया. बताया गया कि एटीएम से कैश की निकासी दोपहर में ही शुरु हो गई. फिलहाल पुलिस मिले चोरों के तस्वीर के आधार पर खोजबीन करने में जुट गई है. हलांकि नागरिकों का कहना है कि थाना के नजदीक ही एटीएम है पर चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अहले सुबह चोरों ने एटीएम में घुसकर चोरी करने का असफल प्रयास किया. फिलवक्त आमलोगों के बीच इस मामले की चर्चा हो रही है.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स