Breaking Newsबिहार

Bihar News-यात्रा कर रहे एक यात्री का चोरों ने ट्रॉली बैग किया गायब

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सारण/सोनपुर ।

सोनपुर । जनहित एक्सप्रेस से पाटलिपुत्र स्टेशन से बेगूसराय स्टेशन की यात्रा कर रहे एक यात्री का चोरों ने ट्रॉली बैग गायब कर दिया।

Bihar News-यात्रा कर रहे एक यात्री का चोरों ने ट्रॉली बैग किया गायबपाटलिपुत्र से चलने के बाद उक्त यात्री दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना अंतर्गत दल्लूपुरा के उदय प्रताप सिंह की आंख लग गई इसी बीच जब ट्रेन हाजीपुर जंक्शन पहुंची तब यात्री की नींद खुली वह अपना ट्रॉली बैग गायब पाया। यात्री रेल थाना पाटलिपुत्र पहुंचकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी तथा इस मामले का एक आवेदन रेल पुलिस को दिया।

Bihar News-यात्रा कर रहे एक यात्री का चोरों ने ट्रॉली बैग किया गायब

यात्री के आवेदन के आलोक में रेल थाना सोनपुर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। यात्री का कहना है कि उसके बैग में लैपटॉप कपड़ा जरूरत के सामान रखे गए थे काफी खोजबीन के बाद जब बैग का कुछ पता नहीं चला तब वह अपना उक्त ट्रेन से उतरकर पाटलिपुत्र की ओर जाने वाली दूसरी ट्रेन पर चढ़ गया। पाटलिपुत्र रेल थाना पहुंचकर रेल थाना में घटना के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स