Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : इंडियन बैंक से चोरी गए दुनाली बंदूक एवं कारतूस के साथ चोर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बैरिया पुलिस ने 15 जुलाई को लौकरिया बैंक आफ इंडिया का ताला काट कर चोरी गए दोनाली बंदूक और गोली के साथ चोर को धर दबोचा है।

Bihar News: Thief arrested with double barrel gun and cartridges stolen from Indian Bank

उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ-2 ने बताया कि 15 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा लौकरिया स्थित इंडियन बैंक का ताला काट कर एक दुनाली बंदूक, 6 जिंदा कारतूस एवं एक प्रिंटर चोरी कर ली गई थी। इस कांड का उद्वेदन करने हेतु सीडीपीओ-2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी गए बंदूक बरामद करने तथा चोर को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मैनुअल अनुसंधान के आधार पर छापामारी कर थाना क्षेत्र के तुमकड़िया वार्ड नंबर 3 निवासी चंदन कुमार 20 वर्ष पिता पारस चौधरी को उसके घर से चोरी गए दो नाली बंदूक एवं छ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गठित टीम में बैरिया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावे बैरिया के कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।Bihar News: Thief arrested with double barrel gun and cartridges stolen from Indian Bank

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स