Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगुरांव बिलंदपुर में प्रधानाध्यापक एवं रात्रि प्रहरी के बीच जमकर हुआ मारपीट

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । रात्रि प्रहरी अविनाश कुमार ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय दोनों एक ही परिसर में चलते हैं। वही विकास मद की जानकारी में समाज के लोगों को दे दिया करता हूं, जिससे नाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र राय एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अरुण कुमार तथा शिक्षिका मेघा राय ने षडयंत्र रचकर मुझे विद्यालय में बुलाया। जब मैं विद्यालय में गया तो तीनों मिलकर मुझे कार्यालय में ले गए तथा कार्यालय का किवाड़ बंद कर बैट एवं अवैध हथियार से मुझे जमकर मारा। जिसका निशान मेरे पूरे बदन पर है तथा मेरे मुंह में जबरन शराब उरेल दिया गया। वही और शोर शराबा सुनकर स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे तथा कार्यालय का किवाड़ खोलवाकर मुझे मुक्त कराया। घटना की सूचना महुआ थाना को एवं राजापाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। घटना की सूचना पर महुआ थाना में पदस्थापित पीटीसी संजय कुमार एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है ।

Bihar News-राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगुरांव बिलंदपुर में प्रधानाध्यापक एवं रात्रि प्रहरी के बीच जमकर हुआ मारपीट

वही घटना के विषय में प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझ पर लगाया गया सारे इल्जाम बे बुनियाद है। आगे उन्होंने बताया कि रात्रि प्रहरी का कार्य हमेशा संदिग्ध रहता है। वह हमेशा नशे की हालत में रहता है तथा विद्यालय में उत्पाद मचाते रहता है। जिसको लेकर मैंने कई बार ग्रामीण एवं उसके परिजनों को भी कहा तथा कई बार भूमि दाता का वंशज होने के नाते हम लोगों पर धौस जमा कर पैसा भी ले लिया करता है। उन्होंने मारपीट की घटना से इनकार किया है।

Bihar News-राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगुरांव बिलंदपुर में प्रधानाध्यापक एवं रात्रि प्रहरी के बीच जमकर हुआ मारपीट

आगे प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र राय ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को वह विद्यालय आकर विद्यालय के उपस्कर को तोड़फोड़ किया तथा शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिस पर महुआ पुलिस आकर उसे ले गई तथा न्यायालय में जुर्माना की राशि जमा कर वह रिहा हुआ। आज जब मैं नियत समय से विद्यालय आया तो अविनाश और उसके परिजन विद्यालय में आकर मेरे साथ मारपीट करने लगे जहां से मैं किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स