Bihar news दफादार एवं चौकीदारों का काम छापामारी और शराब पकड़ना नहीं

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
दफादार एवं चौकीदारों का काम सूचना देना है छापामारी तथा शराब पकड़ना पुलिस का काम है उक्त बातें बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत कि राज्य सचिव डॉक्टर संत सिंह ने गुरुवार को नगर के सागर पोखरा स्थित दफादार चौकीदारों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही राज्य सचिव ने काकी जानबूझकर दफादार और चौकीदारों को बली का बकरा बनाया जा रहा है ।
भोजपुरी में एक कहावत है कि आगरा के मऊगी घर घर के भौजी आज वही स्थिति दफादार और चौकीदारों की हो गई है उन्होंने मांग किया कि सरकार की पत्र के आलोक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा दफादार चौकीदार से डाक ड्यूटी बैंक ड्यूटी कैरीयस कार्ड ड्यूटी बंद करा कर बीट में ड्यूटी लगाई जाए उन्होंने दफादार एवं चौकीदार पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहां की जहां शराब मिलती है दफादार एवं चौकीदारों को निलंबित कर दिया जाता है चौकीदारों की सूचना छुपाई जा रही है डॉक्टर सिंह ने वफादार एवं चौकीदारों को एसीपी कथा एमए सीपी का लाभ देने एवं वफादार तथा वरीय दफादार के रिक्त पद को प्रोन्नति द्वारा भरे जाने की भी मांग किया ।
उन्होंने कहा कि 30 वर्षों में एक भी दफादार चौकीदारों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020 एवं 2021 तथा 2021 एवं 2022 का वेतन वृद्धि जोड़ने तथा 2021 एवं 2022 के वर्दी का भुगतान करने की भी मांग किया बैठक में जगदीश मांझी मनोज कुमार यादव मनमोहन सिंह निरंजन कुमार यादव शेषनाथ पासवान हीरालाल पासवान रायपुर मियां सुदर्शन यादव महेंद्र राम किशोरी सा वकील यादव धुरूप यादव हरेंद्र हजरा गुरुदेव रावत वरुण कुमार शर्मा दीपक पटेल रामबाबू कुमार प्रमोद राम प्रहलाद पासवान आदि चौकीदार दफादार उपस्थित थे