उतरप्रदेशबिहार: बेतिया

Bihar News : विचारधारा की जंग विचारधारा से जीती जा सकती है, जातीय समीकरण से नहीं: प्रशांत किशोर

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड के नकरदेई गांव में प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा को हराने के लिए आंख बंद करके पिछले 30 सालों से आप लालटेन का बटन दबा रहे हैं। लेकिन देखिए 2 सांसद की पार्टी 300 सांसद की पार्टी बन गई और आपका विकास भी नहीं हुआ। कहने का तात्पर्य है कि ‘ना माया मिली ना राम’।

Bihar News : विचारधारा की जंग विचारधारा से जीती जा सकती है, जातीय समीकरण से नहीं: प्रशांत किशोरआपको यह बात समझना होगा कि जिस पार्टी से आपकी लड़ाई है, वह विचारधारा पर आधारित पार्टी है, जातियों का संगठन नहीं है। जिससे लड़ने के लिए आप कुश्ती में उतरे हैं। अगर उसका दांवपेच जाने बगैर कुश्ती उतरेंगे तो हार निश्चित है। इसलिए आपके पास एक ही विकल्प है कि आप एक विचारधारा के आधार पर एक काउंटर विचारधारा खड़ा कीजिए और उसका सबसे बेहतर विकल्प गांधी की विचारधारा है, और जन सुराज गांधी की विचारधारा का एक स्वरूप है।Bihar News : विचारधारा की जंग विचारधारा से जीती जा सकती है, जातीय समीकरण से नहीं: प्रशांत किशोर

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: