Bihar news झमाझम बारिश पर भी भारी पड़ा स्वतंत्रता दिवस का जज्बा

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया झमाझम बारिश पर भी भारी पड़ा स्वतंत्रता दिवस का जज्बा, भारी जलजमाव के बीच जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने स्थानीय महाराजा स्टेडियम में धूमधाम से मनाया 75वाँ स्वतंत्रता दिवस का महापर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए ज़िला अधिकारी ने कहा कि हजारों लोगों की कुर्बानी के बाद यह अवसर हमें प्राप्त हुआ है।
मैं आजादी की उन सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजादी दिलवाई। उन्होंने कहा कि मैं चंपारण की इस धरती को भी नमन करता हूं जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पहली बार आजादी की बीज बोया था और यहीं से पूरे देश में फैल गई तथा हमें आजादी मिली जिलाधिकारी ने तत्पश्चात जिले में किए गए विभिन्न विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और जिलेवासियों को भाईचारा एवं सद्भावना के साथ विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील किया इस मौके पर जिले के तमाम बड़े प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वही समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी कुंदन कुमार, विकास भवन परिसर में डीडीसी रविंद्र कुमार सिंह, बेतिया पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम विद्यानंद पासवान, डीआईजी कार्यालय में पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण,
बेतिया पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक, नगर थाना में थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर, कालीबाग ओपी में ओपी प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट, खनन कार्यालय स्थित खनन पदाधिकारी ने बड़े ही धूमधाम से झंडा फहराया इसके अलावे जिले के तमाम सरकारी एवं निजी कार्यालय तथा स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।।