Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी भाग को पिकनिक जोन के रूप में किया जाएगा विकसित

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

अमवा मन के उत्तर साइड का विकास वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में जिस तरह से किया गया है वैसे ही दक्षिण साइड का भी विकास करने की प्रक्रिया तीव्र गति के साथ प्रारंभ कर दी गयी है।Bihar News अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी भाग को पिकनिक जोन के रूप में किया जाएगा विकसित

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एएसडीएम, अनिल कुमार सहित पर्यटन विभाग, बिहार के आर्किटेक्ट, माधव भारद्वाज, सौरभ सिंह उपस्थित रहे।

पर्यटन विभाग, बिहार एवं जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, बेतिया के दिशा-निर्देश के अनुरूप पर्यटन विभाग, बिहार के आर्किटेक्ट, माधव भारद्वाज, सौरभ सिंह द्वारा अमवा मन के दक्षिणी साइड को बेहतरीन एवं आकर्षक व्यू देने को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अमवा मन के उत्तर साइड का विकास वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के रूप में जिस तरह से किया गया है वैसे ही दक्षिण साइड को भी पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित किया जाना है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसे पिकनिक जोन के रूप में विकसित किया जाय ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों का आगमन यहाँ हो सके। इससे स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार भी उपलब्ध हो सकेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी साइड में ओपेन जिम, क्रिकेट, वालीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया, आउटडोर एडवेंचर्स, कैफेटेरिया, जेटी, वॉच टॉवर, डस्टबिन, कैंटिन आदि का निर्माण कराया जाना है। उन्होंने निर्देश दिया कि अमवा मन के जलस्तर में भारी वृद्धि एवं संभावित बाढ़ आपदा के दृष्टिगत आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जाय

उन्होंने कहा कि अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स से दक्षिण साइड में जाने वाली सड़क को मोटरेबल कराया जाय ताकि पर्यटकों को गमनागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।Bihar News अमवा मन वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के दक्षिणी भाग को पिकनिक जोन के रूप में किया जाएगा विकसित

समीक्षा के क्रम में अमवा मन के दक्षिण साइड की भूमि को लेकर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा डीसीएलआर, बेतिया, अंचलाधिकारी, बेतिया को निर्देश दिया गया कि अमवा मन के दक्षिण साइड के भूमि का भौतिक सत्यापन किया जाय। उक्त भूमि पर अगर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया गया हो तो उसे अविलंब हटाया जाय।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स