Breaking Newsबिहार

Bihar News: कोविड-19के निर्देशों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों पर प्रशासन की गिरी गाज।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों मे कोविड19के निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर बिदुपुर प्रशासन ने दुकानों को सील किया।वही बिदुपुर बाजार स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालक एवं कर्मी के कोरोना पाँजिटिव पाए जाने पर दुकान को ब़द कराया और माईक्रो कंटेन्मेट जाँन घोषित किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बिदुपुर प्रखंड के बीडीओ प्रशांत कुमार, सी,ओ सुनिधि कुमारी, थानाध्यक्ष धन्जय पांडेय पुलिस बल एवं अन्य कर्मियो दिलीप यादव आदि के साथ डीएम के निर्देशानुसार बिदुपुर बाजार के व्यसायिक प्रतिष्ठानों का निरक्षण के क्रम मे संजय ज्वेलर्स मे काफी संख्या मे ग्राहक बैठे पाए ग्ए।सभी के सभी मास्क नही लगाए हूए थे।और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किये थे।इसी आलोक मे प्रशासन के द्बारा दुकान को अगले48घंटे के सील कर दुकानदार को सख्त चेतावनी भी दिए।वही बाजार के प्रतिष्ठानों गोरव वस्त्रालय को भी बंद कराया और घेरावंदी कर माईक्रो जोन घोषित किया गया।इसके बाद प्रशासन की टीम चकौसन बाजार पहुंची जहां माँ गायत्री किराना एन्ड जेनरल स्टोर एवं दुर्गा लेडीज एन्ड श्रृंगार काँर्नर को भी सख्त निर्देश देते हूए सील कर दिया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स