Bihar News पुलिस पर भारी पड़ रहें हैं बालू माफिया

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
धनहा थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन पर अंकुश लगा पाने में पुलिस प्रशासन और खनन विभाग नाकाम साबित हो रही है। बालू माफिया यहां से बालू का अवैध खनन और परिवहन निरंतर जारी है।
बालू माफिया पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ रहें हैं यह पुलिस की संलिप्तता मानी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर बाजार गांव में अवैध बालू लदी गाड़ी यूपी के तरफ जाते देखा गयी। प्रतिदिन रात्रि से सुबह सात बजे तक शमशेरवा और अन्य गांवों से बालू की ढुलाई की जा रही है। ये बालू नदी के किनारे या खेतों से निकाले जा रहे हैं। यह बालू यूपी के कुशीनगर जिला के गांव में ले जाकर डंप कर मुंह मांगे दाम पर बेची जा रही हैं। अवैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी अंचल कार्यालय और जिला खनन विभाग पर है। लेकिन अधिकारी खनन क्षेत्रों में झांकने तक नहीं जाते। जिसके कारण अवैध खनन का काम जोर-शोर से चल रहा है। अगर प्रशासन इस पर रोकथाम नहीं लगाती है, तो आने वाले दिनों में नदी का रूख कृषि योग्य भूमि की तरफ हो जाएगा। रोजाना लाखों का खेल हो रहा लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन है। आपको बता दें कि शनिवार को बालू खनन की सूचना पर पुलिस छापामारी करने गई थी। छापेमारी के दौरान बालू माफिया और पुलिस में झड़प होने की बात बताई जा रही थी।
उसके बाद भी बालू माफिया धड़ल्ले से खनन कर बालू लदी गाड़ी यूपी की तरफ भेज रहें हैं। पुलिस से झड़प होने के बाद भी अवैध खनन पर रोक नहीं लगना पुलिस की संलिप्तता उजागर करती है। अवैध बालू कारोबारियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।