Bihar News: जनता की समस्याएं हमारी और हमारे सरकार की समस्याएं है इसे हर संभव दूर किया जाएगा-मंत्री,बिहार सरकार।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मुजफ्फरपुर-31जनवरी(व,स)जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार मे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसुरत राय द्बारा जिले के गरहा स्थित अपने आवास पर क्षेत्र की जनता के समस्याओं के लिए आयोजित की गई।जनता दरबार मे जिले के विभिन्न क्षेत्रो से पहुंचे आमजन ने अपनी समस्याओं को मंत्री जी को सुनाया सभी समस्याओं को सुनने के बाद मंत्री द्बारा संबंधित अधिकारियों को भी यथाशीघ्र समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया साथ ही लोगो को यह आश्वस्त करा कर जितना जल्दी हो सके सभी लोगो की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।साथ ही कहा कि हमारी सरकार जनता हित मे हमेशा काम की है।और करेगी यह हम सभी का दायित्व है कि अपने अपने क्षेत्रो मे आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान कराना है।किसी भी किमत पर चाहे कोई भी हो अगर जनता हित मे काम नही करेगा उसे सरकार किसी कीमत पर धही छोड़ेगी।हमारी सरकार का मालिक जनता है चाहे वह युवा हो चाहे किसान सभी की समस्याएं हमारी समस्याएं है।हमारे सरकार की समस्याएं है।इसको दूर करना हमारी प्राथमिकताएं है।और हमारे जनता कैसे खुश रहेगी उन्हें कोई कठिनाई नही हो या हमारा दायित्व है।साथ ही साथ कहा कि प्रत्येक रविवार को यह जनता दरबार हम अपने गृह जिले मुजफ्फरपुर मे अपने जनता जनार्दन के लिए आयोजित खरते रहेगे और हर सौभव उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
फोटो संलग्न