Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News दो दशक से सड़क व जल जमाव की सांसत झेल रहे इंद्रपुरी मुहल्ले के लोगों की परेशानी खत्म: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम के वार्ड छह स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में करीब 20 वर्षों से जर्जर पड़ी पीसीसी सड़क और नाले का नवनिर्माण कार्य का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा स्थानीय पार्षद ज़ीनत परवीन और अन्य की उपस्थिति में मंगलवार को किया गया।

Bihar News दो दशक से सड़क व जल जमाव की सांसत झेल रहे इंद्रपुरी मुहल्ले के लोगों की परेशानी खत्म: गरिमाइस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पीड़ित मुहल्ले वासियों की समस्या और मांग पर ही उनके द्वारा कुल 10.89 लाख की लागत वाली इस योजना को स्वीकृति दी गई थी। अब इसके पूरा हुए निर्माण के कारण पूरे मुहल्ले की परेशानी अब दूर हो गई है। नाला नहीं बन पाने से प्रायः सालोभर यहां के लोग जल जमाव झेलने को अभिशप्त थे। लोगों के सुगम आवागमन और बदबूदार जल जमाव की त्रासदी से जनता को उबारने की बड़ी दरकार थी। श्रीमती सिकारिया ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक एक जन समस्याओं का निदान मेरी उच्च प्राथमिकताओ में शामिल है। वही स्थानीय वार्ड पार्षद जीनत परवीन ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता के घर से नोवेल मारकुस के घर घर तक पीसीसी सड़क और नाला का काम दशकों से लंबित था। जो मेरे और मेरे पति सरफराज अहमद के प्रयास और अनुरोध पर महापौर द्वारा स्वीकृति देकर सम्पन्न कराया गया है। इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन व मनीष कुमार, उप मेयर गायत्री देवी, पार्षद ममता मिश्रा, सहमत अली, सुशील गुप्ता, दीपक कुमार, जुवैर आलम, नवनीत कुमार, कुणालराज श्रॉफ, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज, अभिषेक पांडेय, सोनेलाल गुप्ता, मोहम्मद क़ज़ाफी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स