Bihar news हरिजन समुदाय के लोगो को सरकारी योजनाओं से वंचित रखा जाता है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/देसरी प्रखंड के जफराबाद पंचायत के खोखसा कल्याण बभनी मठ गांव के वार्ड नंबर 1मे हरिजन जाति समुदाय के लोगो को सरकारी योजना का लाभ मुखिया नही देता है।इस गांव के मुखिया ओमप्रकाश पटेल अभी वर्तमान मुखिया है।
दिनांक12/12/2021को यहां पर पंचायत चुनाव था।अब आगे कौन मुखिया बनता है।समय बताएगा।जबतक ओमप्रकाश मुखिया है।ओमप्रकाश मुखिया अपने शासनकाल मे गरीबों को सरकारी योजना का लाभ नही दिया है।कितना महिला, पुरूष का उम्र60से ज्यादा हो चुका है लेकिन उसे वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिल रहा है।अपने पंचायत मे सौतेला व्यवहार किया है।ओमप्रकाश मुखिया कुर्मी जाति से आता है।अपने जाति का काम किया है।इसलिए वह पंचायत मे सौतेला व्यवहार किया है।सही से किसी गरीब को प्रधानमंत्री आवास दिया न ही वृद्धा पेंशन दिया।अपने जाति को लाभ दिया है।जैसा कि हरिजन लोगो का कहना है कि यह मुखिया से हमलोगो को कोई फायद नही हूआ।
बाढ के समय मे ओमप्रकाश मुखिया देखने के लिए नही आता था।लालमुनि देवी बिकलांग है फिर भी उसे विकलांग का पेंशन तक नही बन पाया।शिवचंद्र पासवान, चनदेसर पासवान का कहना है कि हरिजन को सरकारी योजना कि कोई लाभ मुखिया नही दिया।