Bihar news सरकार के कबीर अत्योष्टी योजना का पैसा मृतक के परिजन को मुखिया द्बारा नही दिया जा रहा है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र के अनधरबाड़ा पंचायत के बराँटी गांव के वार्ड नंबर 4निवासी त्रिवेणी सिह,पिता स्व,बिन्दा सिह।दिनांक04/010/2021को रात्रि लगभग9बजे त्रिवेणी सिह का निधन हो गया।सरकार के तरफ से मृतक त्रिवेणी सिह को कबीर अत्योष्टी योजना का लाभ नही मिला।अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा को फोन किया गया कि त्रिवेणी सिह का निधन हो गया है ।
उनका शव अभी उनके आवास पर ही है।आप आकर मृतक त्रिवेणी सिह के परिजनों को कबीर अत्योष्टी योजना के तरफ से जो पैसा देने का प्रावधान है उन्हें दिया जाए।लेकिन मुखिया पंकज शर्मा अभी तक न उनके परिजनों से नही मिले।और न कबीर अत्योष्टी योजना का पैसा भी नही दिया गया है।
जबकि सरकार के तरफ से मृतकों के दाह संस्कार के लिए तत्काल वह पैसा मुखिया द्बारा दिया जाता है।पंकज शर्मा मुखियां का कहना है कि मृतक के परिजन हमे वोट नही दिया।जब मेरा इच्छा होगा देगे।आज दिनांक08/10/2021हो गया लेकिन पैसा मुखियां ने नही दे रहा है।जबकि उनका निधन04/10/2021को रात्रि9बजे हूआ।जबकि सरकार कबीर अंत्येष्टि योजना का पैसा तत्काल दाह संस्कार के लिए दिया जाना है।लेकिन अनधरबाड़ा पंचायत के मुखिया ने ऐसा नही किया।पंकज शर्मा मुखिया जाति कार्ड काफी खेलता है।
उसका कहना है कि जो व्यक्ति हमे वोट देकर जीताया है उसी का काम या सहयोग करूंगा।दूसरे को काम नहीं करूंगा।यह सुशासन बाबु की सरकार मे मुखियां का रवैया इस प्रकार है।पंकज शर्मा मुखियां खूलेआम जनता को कहता है कि जो हमे पंचायत चुनाव मे वोट दिया है मै उसी का काम करूंगा।जो नही दिया है उसका काम मै नही करूंगा