Bihar news बेतिया पुलिस की अंतराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के जागरूकता अभियान में मीडिया से किया गया परहेज
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेतिया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा पुलिस केन्द्र से नशा विमुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। जो पुलिस केन्द्र से प्रस्थान कर अतिथि गृह, मुहर्रम चौक, समाहरणालय चौक व गंडक काॅलोनी होते हुए पुनः वापस पुलिस केन्द्र पहुंची।
पुलिस केन्द्र बेतिया में बच्चों के द्वारा नशा विमुक्ति विषय पर पेंटिंग, स्लोगन, लेखन एवं पोस्टर के माध्यम से नशा ना करने का संदेश का प्रतियोगी कराया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही पुलिस केन्द्र में पुलिस अधीक्षक बेतिया एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही नशा उन्मूलन से संबंधित पोस्टर व बैनर शहर के चौक चौराहों पर लगाया गया। तथा आम जनों को नशा से दूर रहने की अपील की है।
वहीं इस पूरे कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से परहेज किया गया और कोई पूर्व सूचना बेतिया पुलिस के द्वारा नहीं दिया गया।