Bihar news-बाजार सज-धजकर तैयार, आज होगी धनवर्षा

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी ओपी क्षेत्र बिदुपुर स्टेशन बाजार मे धनतेरस और भगवान धन्वंतरी की जंयती को लेकर जिले मे तैयारी धूमधाम से की गई है।बाजार सज धजकर तैयार है।
धनतरेस पर बाजारो मे धन की वर्षा होगी।बाजारो मे रौनक और चहल पहल बढ गई है।कोरोना के कारण दो वर्ष बाजार प्रभावित रहा है।महंगाई भी चरम पर है।लेकिन इस बार त्योहार का उत्साह ऐसा है कि लोग सामर्थ्य के अनुसार कुछ ना कुछ खरीदने की तैयारी मे है।स्वर्ण आभूषण और बर्तन और लक्षृमीजी की मूर्ति के दूकानो पर सैकड़ों ग्राहक की भीड़ देखा जा रहा है।कपड़े और वर्तन की दूकान पर भी रहेगी। लोगो का कहना है कि दो सालो से कोरोना ने त्योहारों पर ब्रेक लगा रखा था।ऐसे मे जब मौका है तो क्यो इसे धूमधाम से मनाया जाएं।वैसे तो धनतेरस 23अक्टुबर को है।लेकर दो दिन पहले से ही बाजार गुलजार हो उठा।एक अनुमान के मुताबिक इस बार 80से 90करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया गया है।बाजारो मे खरीद फरोख्त मे लोग लगे हूएं है।
धनतेरस रूप चतुर्दशी और दिवाली तक जमकर खरीदारी होगी।बिदुपुर स्टेशन पर बाजारो मे काफी रौनक देखने को मिल रहा है।