Bihar News-प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक समिति पोखर पर अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर की देखरेख के लिए बनाई गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर प्रखंड क्षेत्र । आध्यात्मिक चेतना समिति ट्रस्ट के लोगों को कुछ लोगों द्वारा जान से मार देने की धमकी दिए जाने एवं मंदिर परिसर में लगे दुकानों में आग लगा देने की धमकी दिए जाने को लेकर को लेकर आध्यात्मिक चेतना समिति ट्रस्ट के लोगों ने कई लोगों का हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन सराय थाना को दिया है।
आवेदन में कहा गया है कि सरसई पोखर पर अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर 1953 ईस्वी में स्थापित हुई थी। जिसकी स्थापना के उपरांत देखरेख के लिए आध्यात्मिक चेतना समिति ट्रस्ट का गठन किया गया था। वहीं विगत 3 वर्षों से मंदिर परिसर में बिहार का सबसे ऊंचा भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा का निर्माण कार्य एवं मंदिर परिसर का विकास किया जा रहा है। भगवान भोलेनाथ की सबसे ऊंची प्रतिमा के निर्माण होने से मंदिर परिसर में सालों भर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है एवं महाशिवरात्रि पर मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। आवेदन में आशंका जाहिर की गई है की शुक्रवार को मंदिर परिसर में आकर जिन लोगों ने आध्यात्मिक चेतना समिति ट्रस्ट के लोगों को धमकी दी है वे लोग महाशिवरात्रि मेले के दौरान उपद्रव कर सकते है ।
सराय थाना अध्यक्ष को दिए गए आवेदन में थाना अध्यक्ष से आग्रह किया गया है कि इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करें।