Bihar News बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भुमि का शिलान्यास किया गया: भाकपा माले

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
उन्माद, उत्पाद की सांप्रदायिक कारपोरेट परस्त विभाजन और नफ़रत की राजनीति के खिलाफ सामाजिक एकजुटता सप्ताह के तहत देश के संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का प्रतिमा स्थापित करने के लिए बैरिया प्रखंड मुख्यालय में प्रतिमा निर्माण स्थल का शिलान्यास भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव, सुरेंद्र चौधरी और नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया ।
उक्त बातें बताते हुए माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा आज देश में लोकतंत्र, संविधान और आजादी ख़तरे में है। देश और देश के आजादी के दुश्मनों की सरकार है।केंद्र सरकार और आर एस एस देश में संविधान के जगह मनुस्मृति लाना चाहती। इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। ऐसे में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की प्रासंगिकता और बढ़ जा रही है। ऐसे में भाकपा माले ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयंती पर उनका प्रतिमा स्थापित करने और 2017 में भगत सिंह के प्रतिमा स्थापित करने के लिए शिलान्यास किये गये स्थल पर भगतसिंह की प्रतिमा एक साथ में स्थापित करने के लिए संकल्प लिया।
मौके पर भाकपा माले नेताओं बिनोद कुशवाहा, ठाकुर साह, अंसारी ख़ान, शिवप्रशन मुखिया, धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार,अनील सिंह दीपक मुखिया, निर्मल कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।