Bihar News- गाजीपुर चौक स्थित नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में एनटीटी सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष का परीक्षा प्रारंभ हो गया है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
गाजीपुर /वैशाली
संस्थान के दर्जनों जिलों से प्रक्षिशु परीक्षा में शामिल हुए. यह परीक्षा आगामी 24 दिसंबर तक संचालित होगी. एनटीटी प्रशिक्षण के लिए प्रदेश भर में विख्यात और देश भर के कई राज्यों में सबसे ज्यादा नर्सरी शिक्षक के रूप में चयनित होकर सैकड़ों प्रशिक्षु ज्योत्सना प्रिंसी सिंह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया है।

उक्त संस्थान में एनटीटी सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष का परीक्षा आज से एस पी एस कॉलेज जाफराबाद देसरी में प्रारंभ हुआ .जो आगामी चौबीस दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा केंद्राधीक्षक श्री प्रीतेश कुमार सिंह ने बतलाया की परीक्षा में कई विक्षको को लगाया गया है. ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो सके. ऑल इण्डिया अर्ली चाइल्ड हुड केयर एंड एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा निर्देशित एनटीटी की परीक्षा दस से चौबीस दिसंबर के बीच निर्धारित है.
चुकी इससे पूर्व में एनटीटी के तीन बैच ज्योत्सना प्रिंसी सिंह नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान से उत्तीर्ण होकर निकल चुके है. यह चौथा बैच की परीक्षा चल रही है.
गत कई वर्षो से वैशाली का मान बढ़ाते हुए उक्त संस्थान के प्रशिक्षुओं ने बिहार में केंद्रीय विद्यालयों से लेकर अन्य राज्यो के विद्यालय में भी नर्सरी शिक्षक पद पर चयनित हुए है. नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार शिक्षा का स्वरूप में बदलाव होने जा रही है. अब शिक्षा का प्रारूप 5+3+3+4 के रूप में कार्य करेगी. जहां प्रथम पाच नर्सरी से कक्षा दो तक के लिए केंद्र सरकार ने बाल वाटिका का कॉन्सेप्ट लागू करने जा रही है .जिससे अब सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी से कक्षा संचालित होगी. जिस प्रकार दिल्ली ,राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों में बाल वाटिका खुलने लगा है. और एनटीटी से बहाली हो रही है. वो दिन दूर नही जब बिहार के स्कूलों में भी बाल वाटिका देखने को मिलेगी और एनटीटी ई सी सी ई प्रशिक्षत के लिए सुनहरा रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।
परीक्षा संचालन में रामप्रवेश जी के साथ मनोज कुमार, शिवनाथ सिंह, अमर सक्सेना आदि विक्षकों ने मुख्य द्वार पर ही प्रशिक्षुओं को जांच कर परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया.जे पी एस एनटीटी इंस्टीट्यूट के निदेशक आभा सिंह ने बतलाया की एनटीटी सत्र 2025-27 में नामांकन प्रक्रिया सुरु किया गया है. इंटर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है कि वे एनटीटी का प्रशिक्षण कर भविष्य में शिक्षक के रूप में अपना कैरियर सुरु कर सकते है।




