Bihar news पत्रकार हत्याकांड का खुलासा नही होने से पीड़ित पिता 07 अगस्त को करेंगे आत्मदाह
संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पूर्वी चंपारण का बहुचर्चित पत्रकार मनीष कुमार सिंह हत्या कांड हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/21 का खुलासा हत्या के 12 माह बाद भी नही होने से पीड़ित पिता संजय कुमार सिंह ने न्याय नही मिलने पर आगामी 07 अगस्त 2022 को पहाडपुर थाना के सामने आत्मदाह करने का घोषणा किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुये
एसडीओ अरेराज के निर्देश पर पहाडपुर थाना के थानाध्यक्ष अभिनव दूबे ने विदुवार जांच प्रतिवेदन समर्पित कर चुके है।वही बीडीओ पहाडपुर एवं सीओ पहाडपुर भी एसडीओ अरेराज एवं डीएम मोतिहारी से कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।इस कांड का खुलासा करना पुलिस के लिये बड़ी चुनौती है ।एसपी डा. कुमार आशीष द्वारा कांड का खुलासा कराने का आश्वासन देने के बावजूद करीब 12 माह पूर्व हुई पत्रकार हत्या कांड का खुलासा नही होने से जहाँ एक तरफ पीड़ित परिवार को हरसिद्धि पुलिस की लापरवाही एवं अभियुक्तों को बारंबार लाभ पहुंचाने से न्याय मिलने का भरोसा नही है वही दूसरी तरफ पर्यवेक्षण प्रतिवेदन 1के त्रुटि कॉलम में उल्लेखित लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई हेतु 2 पर्यवेक्षी पदाधिकारी एसडीपीओ अरेराज एवं एएसपी अरेराज द्वारा तत्कालीन अनुसन्धानकर्ता एसआई रणधीर सिंह पर साक्ष्य को छुपाने एवं अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने का प्रतिवेदन देने के बावजूद वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा कोई विभागीय कार्रवाई नही किया गया है जो खेदजनक बात है।वही पुनः कार्रवाई नही होने से इनका मनोबल इतना ऊंचा उठ चुका है कि अनुसंधान से हटने के कई माह बाद वर्तमान अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक अरेराज के
बिना सहमति का माननीय न्यायालय से एक दर्जन वारंट रिसीव करने के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश देने के बावजूद करीब 02 माह बाद
बिना अभिलेखीय साक्ष्य एवं वर्तमान अनुसन्धानकर्ता द्वारा बिना सहमति लिये सभी अभियुक्तों विरुद्ध साक्ष्य नही होने का झूठा एवं भ्रामक प्रतिवेदन हरसिद्धि थाना डी आर संख्या 499/22 दिनांक 01/06/2022 देकर सभी वारंट वापस कर दिया जिसका खुलासा आरटीआई से होने पर परिजन ने इनपर विभागीय कार्रवाई करने तथा कांड का खुलासा करने का मांग पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से किया है।साथ ही कांड का खुलासा कर न्याय नही मिलने तथा भ्रष्टाचार के पेशेवर रणधीर सिंह पर विभागीय कार्रवाई नही होने पर आगामी 07 अगस्त 2022 को पहाडपुर थाना के सामने आत्मदाह करने का घोषणा किया है।
मृतका के पिता संजय कुमार सिंह ने अपने अर्जी में लिखा है कि मेरे इकलौते पुत्र सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार मनीष कुमार सिंह को सुनियोजित साजिश के तहत अपहरण कर हत्या करने की घटना का दर्ज हरसिद्धि थाना कांड संख्या 320/21 में अभियुक्तों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने पर उनका
अग्रिम जमानत याचिका संख्या2669,/21, 2805/21 एवं 2810/21 खारिज होने पर 12 नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय सीजेएम मोतिहारी के न्यायालय द्वारा दिनांक 29/11/2021 को वारंट निर्गत होने के
बावजूद केस डायरी में इसका उल्लेख न करके तत्कालीन अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक रंधीर सिंह ने अनुसन्धान से मुक्त होने के कई माह बाद दिनांक 19/04/2022 को अनधिकृत रूप से वारंट रिसीव करने पर अनुसंधानकर्ता सह पुलिस निरीक्षक अरेराज के पत्रांक 462, 463, 464 दिनांक 01/06/2022 द्वारा वारंटी पर कार्रवाई करने का निर्देश देने पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतकर अनधिकृतरूप से अनुसंधानकर्ता के बिना सहमती का वारंट न्यायालय में वापस कर दिए है जबकि पूर्व में भी पर्यवेक्षण प्रतिवेदन 01 एवं 02 में भी केस डायरी में अभियुक्तों को लाभ पहुँचाने का
आरोप प्रमाणित होने पर कार्रवाई लंबित पड़ा है ऐसी परिस्थिति में कार्रवाई नही होने से पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।