Breaking Newsबिहार
Bihar News: जिलाधिकारी ने किया गंडक नदी के तटबंध का निरीक्षण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/आज जिलाधिकारी उदिता सिह ने लालगंज प्रखंड अतर्गत बलहा बसंता के पास गंडक नदी के तटबंध कि निरक्षण किया।जिलाधिकारी ने तटबंध पर किये ग्ए मरम्मती के कार्य को देखा एव तटबंध के सुरक्षा हेतू सभी आवश्यक निदेश दिए।उन्होंने फ्लड कंट्रोल डिवीजन के मौजूद पदाधिकारियों को तटबंध के सुरक्षा उसकी सतत निगरानी के लिए आदेश दी।
उन्होंने ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष लालगंज को भी तटबंध की सुरक्षा हेतू निगरानी के लिए निर्देश दिया।निरक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हाजीपुर लालगंज अंचलाधिकारी कार्यपालक अभियंता फ्लड कंट्रोल डिवीजन आदि उपस्थित थे।