Breaking Newsबिहार
Bihar news: जिलाधिकारी ने डेंगू जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर- 4 गाड़ियों के माध्यम से लोगों के बीच डेंगू के बचाव हेतु जन जागरूकता फैलाई जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि जिला पदाधिकारी महोदय के विशेष पहल पर जागरूकता गाड़ियों को आज रवाना किया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस के चेयरमैन राकेश रंजन , जिला परिवहन पदाधिकारी समेत कई लोग उपस्थित थे। श्री शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन डेंगू बीमारी पर नियंत्रण हेतु तत्पर है। नगर परिषद के माध्यम से फागिंग कराई जा रही है ।
सदर अस्पताल हाजीपुर में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा एलिसा टेस्ट की व्यवस्था सदर अस्पताल हाजीपुर में निशुल्क व्यवस्था की गई है।