Bihar news मगरमच्छअचानक नदी से निकलकर गांव के नजदीकी खेतो में घुसा, मची अफरा -तफरी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
इन दिनों पश्चिम चंपारण के विभिन्न प्रखंडों में निकल रहे मगरमच्छों के भय से लोग दहशत में हैं मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में महुवा सगरौवा पंचायत सियरहि गांव के खेतो में मगरमच्छ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया । अचानक खतो में आए मगरमच्छ से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह लोग घरों के बाहर निकले तो खेतो में मगरमच्छ देखकर हैरान हो गए। गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मगरमच्छ को देखकर गांववालों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर बन बिभाग ने अपने दल बलबके साथ पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमछ को पकड़ने में जुट गई बताया जा रहा है कि सियरहि गांव के पास की नदी से ही मगरमच्छ निकलकर गांव के नजदीकी खेतो में आ गया था जानकारी के अनुसार मैनाटाँड ब्लॉक के गांव सियरहि में सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव के पास लोगों ने मगरमच्छ को नजदीक के खेतों में आते हुए देखा। हैरानी की बात यह रही कि गांव के नजदीक में ही नदी है, और वहां से नदी के रास्ते खेतो में मगरमच्छ आ गया।