Breaking Newsबिहार
Bihar News: सब्जी किसानों को एकाएक हूई बारिश एवं साथ मे आई तेज आंधी से काफिले क्षति।

संवाददाता-राजेन्द्र. कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-मानसून की प्रथम बारिश से एक तरफ धान किसान खुश है,और बिचरा गिराने की तैयारी मे जुट गये है।तो दूसरी ओर सब्जी किसानों को को एकाएक हूई बारिश एवं साथ मे आई तेज आंधी से काफी क्षति हूई है।हलांकि हाल मे आई यस नामक तूफानी बारिश से सब्जी व अन्य नकदी किसान पहले से ही काफी क्षति मे है।तो यह तूफान के कारण सप्ताह भर पहले ही क्ई दिनो तक हूईतेज बारिश के कारण अस्त वयस्त हो चुके लालगंज बाजार एवं देहाती क्षेत्रो के सड़क शुक्रवार की शाम तथा शनिवार की सुबह व दोपहर मे हूई बारिश से पानी मे डुब गई है।जिससे लोगो को आवागवन मे काफी परेशानी हो रहु है।ऐसे मे लालगंज बाजार के नुनुबाबु चौक से डाँ आभा पेट्रोलियम जाने वाली सड़क, तीनपुलवा चौक से भगवानपुर स्टेशन जाने वाली सड़क मे पकड़ी बाजार के पास की सड़क आदि की काफी बुरा हाल है।