संवाददाता : मंटू राय अररिया
अररिया नेशनल हाईवे पर करियात कैंप के समीप बाइक लूट की घटना को अंजाम देते हुए नगर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो जिदा कारतूस व पूर्व में लूटी गई बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपित जोकीहाट थाना क्षेत्र के भूना केलाबारी गांव का है। एसडीपीओ पुष्कर ने बुधवार को नगर थाना में जानकारी देते हुए
बताया कि नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार करियात कैंप के जवानों के साथ पैट्रोलिग कर रहे थे। उसी समय सूचना मिली कि कुछ अपराधी कुछ दूरी पर ही बाइक लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की गई। खदेड़कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य अपराधी भगने में सफल रहे। फरार आरोपितों को भी चिन्हित कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं l