Bihar News:-संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती वैशाली जिला में कई जगहों मनाई गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर
समाहरणालय परिसर में सबसे पहले जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इसके बाद समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में जिलाधिकारी ने उन्हें पुष्पांजलि दी।इसके उपरांत हाजीपुर प्रखंड के विशुनपुर बसंत उर्फ शुभई पंचायत के जमालपुर टोला में डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत के पहले जिलाधिकारी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित करते हुए उन्हें याद किया।उन्होंने कहा कि जब हम शिक्षा, बराबरी और न्याय की बात करते हैं, तो उसके पीछे डॉ. अंबेडकर की दूरदर्शिता और महान सोच नजर आती है।उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में डॉ.अंबेडकर की 135 वीं जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जीवन पर समानता के लिए संघर्ष करने वाले बाबा साहब को समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है।वे एक महान चिंतक, समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्ता और संपादक एवं लेखक थे।
इस अवसर पर हाजीपुर के विधायक श्री अवधेश सिंह, समाजसेवी श्री अवधेश सिंह, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता(आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।