Breaking Newsबिहार
Bihar News–बिदुपुर स्टेशन बरांटी वार्ड 4 स्थित बजाज के शोरूम सुनील इंटरप्राइजेज के प्रागण में PULSAR N 160 का वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
वैशाली/बिदुपुर स्टेशन बरांटी। इस समारोह का उद्धघाटन केक काटकर बरांटी ओपी की प्रभारी अर्चना जी,वैशाली बजाज के एरिया मैनेजर मनीष जी,बजाज फाइनेंस सेल्स डीएमए ऋतुराज एवं शोरूम संश्थापक सुनील कुमार सिंह के द्वारा किया गया | जिसमे बजाज PULSAR N 160 के ग्राहक के द्वारा बताया गया की इसकी प्रोजेक्टेड हेड लाइट,गियर,शॉकर,ड्यूल सीट एवं आधुनिक डिजिटल है |
इस अवसर पर शोरूम के टीम अभिषेक,राजीव,सुजीत,राजेश,संतोष,मोहन,जीवन,ओमप्रकाश आदि ने आये ग्राहकों का स्वागत किया |