Bihar News-कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन ,वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 28 वां जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2024 कल देर शाम राज नारायण सिंह महाविद्यालय, हाजीपुर में सम्पन्न हो गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।सर्वप्रथम आगत अतिथियों का स्वागत जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी शालिनी ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवेज कौशर खान ने किया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन कथक नृत्य में खुशबू कुमारी प्रथम ,नीतू कुमारी द्वितीय तथा राखी कुमारी के तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही भारत नाट्यम में अंशिका कुमारी ने प्रथम तथा सृष्टि कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। समूह गायन में मिथिलेश कुमार आर एन कॉलेज, हाजीपुर ग्रुप को प्रथम, सलोनी कुमारी ग्रुप को द्वितीय तथा सुष्मिता भारती, आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । शास्त्रीय गायन एकल में मिथिलेश कुमार को प्रथम, दिलीप कुमार को द्वितीय तथा ओम कुमार एवं शशांक कुमार को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लघु नाटक में मिंटू कुमार के नेतृत्व में एक्टिंग डांस फिल्म अकादमी ,हाजीपुर को प्रथम तथा मिहिर राज के नेतृत्व में शक्तिमान ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ वही लोक नृत्य में जूही साक्षी ग्रुप राज नारायण सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एकल वादन दिलरुबा में धर्मवीर कुमार शर्मा को प्रथम ,गिटार में गुलशन सिंह चौहान को प्रथम ,मयंक राज को द्वितीय ,तबला वादन में विशेश्वर आनंद आर्य को प्रथम, अनंत आर्या को द्वितीय ,मिथिलेश कुमार को तृतीय ,हारमोनियम बादन में मिथिलेश कुमार को प्रथम ,गौतम कुमार को द्वितीय ,अनीष कुमार को तृतीय वक्तृता हिंदी में कविता कुमारी को प्रथम, परमेश्वर मालवीय को द्वितीय, तथा अंशु प्रकाश को तृतीय, हस्तशिल्प कला में धर्मवीर कुमार शर्मा को प्रथम, आदित्य राज को प्रथम प्रथम, प्रीतम राजलक्ष्मी को द्वितीय ,अंशु कुमारी को तृतीय, चित्रकला में सांस्कृतिक पुरुषोत्तम को प्रथम,महिमा रानी को द्वितीय तथा नेहा कुमारी एवं विक्की कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कविता में प्रथम अंजू प्रकाश ,रवि यादव द्वितीय,कविता कुमारी को तृतीय,कहानी लेखन में अंजू प्रकाश प्रथम ,भानु प्रकाश द्वितीय तथा मंगलम भारती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।