Breaking Newsबिहार

Bihar news-राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के 18 वां स्थापना दिवस स्थानीय भी ०एम ०म छठ घाट के पास स्थित छाड़ी नदी का सफाई ,पूजन और ‘नदी संवाद’ कार्यक्रम कर आयोजित किया गया

संवाददाता-राजेनद्र कुमार

वैशाली/जिसकी अध्यक्षता रामा कुअर ने की नदी के इतिहास पर उन्होंने प्रकाश डाला |
मुख्य अतिथि संत रविदास जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जल संकट पूरे देश में व्याप्त होती जा रही है | नदियों के प्रदूषण से जन ,जमीन के साथ जानवर भी संकट में है| इस कार्य के लिए समाज सत्ता को आगे आना होगा और नदी को बचाना होगा |
जिला संयोजक कमलेश्वर प्रसाद गोपालगंज इकाई के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाढ, कोरोना ,और आज भी पीपल, पाकर और बरगद का पेड़ लगाकर के राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन निरंतर कार्य कर रही है| आगे नदी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा |
प्रदेश मंत्री ई० विमल कुमार ने कहा कि नदियों के तट पर ही सभ्यता और लोकजीवन संस्कृति का अभ्युदय हुआ l मनसा, वाचा और कर्मणा जीवन का सौंदर्य बोध नदी से होता है | आज भारत की नदियां दम तोड़ रही है | इस को बचाने के लिए राजसत्ता और समाज सत्ता दोनों को मिलकर काम करना होगा | मानव केंद्रित विकास की जगह प्रकृति केंद्रित विकास की अवधारणा अपनाना होगा और नदी के अपने स्वभाव में स्थित कर अविरलता प्रदान करनी होगी |सरकार को छाडी नदी के मुहाना को अति शीघ्र खुलवाए ताकि नदी शहर की पुनः लाइफ लाइन बन सके | आज पूरे शहर के जल प्रदूषित हो गया है और गंभीर बीमारियों से लोग ग्रसित है| पर्यावरण को बचाने के लिए सभी पुराने कुएं तालाब का पुनरुद्धार करना होगा तब हम जल संकट से बच सकते हैं |
कार्यक्रम का संचालन नगर संयोजक ई०अमित पांडे और धन्यवाद ज्ञापन कुमार संजय ने किया आगंतुक ज्योति प्रकाश बरनवाल, जय हिंद प्रसाद, सुंरेन्द्र पांडे, युगल किशोर पवनाचार्य, सूरज कुमार सूरज, सुंदर कुमार सुंदरम ,माधव अग्रवाल, राकेश राय, युगल किशोर पांडे, राजन तिवारी, संजीत राम ,अजय शंकर, त्रिमूर्ति कुमार पटेल, मोतीलाल जी ,प्रकाश नारायण राहुल कुमार वार्ड पार्षद , पीयूष कुमार, राकेश माझी संजय गिरी पलटु कुमार , राजकुमार जी ,सतेंद्र तिवारी,राजेन्द्र प्रसाद ,अजय पासवान जितेंद्र जी मोहित जी, राजेश बरनवाल जी के साथ नदी संवाद पर विस्तृत चर्चा हुई और वह अपने विचार को प्रकट किए |इसके अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स