Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News ठकराहां तथा अन्य सुदूर प्रखंड क्षेत्रों का होगा समग्र विकास

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ 11 अप्रैल को बाईक से बैरिया एवं ठकराहां प्रखंड के विभिन्न योजनाओं/स्थलों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तो किया जा रहा है, परंतु और भी बेहतर तरीके से शत-प्रतिशत व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना शेष है।

Bihar News Thakrahan and other remote block areas will have overall development

इसी परिप्रेक्ष्य में आज समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बैरिया एवं ठकराहां प्रखंड के दुरूह क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए 10 दिनों के अंदर कार्य योजना तैयार करें ताकि एक-एक व्यक्ति को सरकारी लाभों से आच्छादित किया जा सके। इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ उक्त क्षेत्रों का विजिट करें और वंचित लोगों को सरकार की विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने की दिशा में सार्थक प्रयास करें। ऐसे लोगों की बेहतरी के लिए पूरी संजीदगी के साथ कार्य करें ताकि ये भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ें।

उन्होंने कहा कि दुरूह क्षेत्रों के समग्र विकास में प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की महती भूमिका है। जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में कारगर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता अत्यंत गंभीरता से लें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि ठकराहां के श्रीनगर पंचायत में विशेष कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा। विशेष कैम्प के माध्यम से स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठकराहा को निर्देश दिया कि कैम्प के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करा लें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के ऐसे तमाम क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से जिला प्रशासन अवगत होगा और वहां के लोगों के बेहतरी, कल्याण एवं उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

उन्होंने निर्देश दिया कि ठकराहां प्रखंड के श्रीनगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल 2 बगहा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रखंड मुख्यालय से श्रीनगर पंचायत को सम्पर्कता प्रदान करने की दिशा में कार्य योजना तैयार करें।

इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, बगहा विभिन्न वार्डों को बिजली से आच्छादित करने, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया विभिन्न वार्डो में पेयजल की व्यवस्था, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विभिन्न वार्डों में सोलर लाईट का अधिष्ठापन, विभिन्न वार्डों में पेभर ब्लॉक अधिष्ठापन, अंचल अधिकारी ठकराहां, भूमिहीन परिवारों को पर्चा वितरण, शिविर आयोजित कर दाखिल-खारिज, रसीद काटना, सिविल सर्जन सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच तथा स्वास्थ्य विभाग के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, जिला शिक्षा पदाधिकारी सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन (आधार की समस्या का निराकरण), कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया खेतों के सिंचाई की व्यवस्था, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, ठकराहां पुस्तकालय/विवाह भवन का निर्माण, मनरेगा पार्क/ओपेन जीम का निर्माण, पशु शेड का निर्माण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठकराहां एलएसबीए अंतर्गत शौचालय का निर्माण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका जीविका समूह का गठन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने सहित जिला कल्याण पदाधिकारी समुदायिक भवन का निर्माण कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।Bihar News Thakrahan and other remote block areas will have overall development

इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व), राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, डॉ0 विजय कुमार, निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेन्द्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, मो0 असलम अली, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स