Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news एम० एच० एम के स्टार 2022 अवार्ड से सम्मानित हुई शिक्षिका मेरी आडलीन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार के द्वारा “एम०एच०एम० के स्टार 2022” का सम्मान समारोह का आयोजन महिला विकास निगम पटना के सभागार में किया गया। सम्मान समारोह में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर सराहनीय कार्य करने वाली राज्य से चयनित अड़तीस महिला शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार सिंह, विकास आयुक्त, बिहार सरकार, श्री दीपक कुमार सिंह, अपर सचिव शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, श्रीमती हरजौत कौर बामहराह, अध्यक्ष -सह- मैनेजिंग डायरेक्टर महिला विकास निगम, बिहार, नफीसा बिन्ते शाफीक चीफ, यूनिसेफ बिहार ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर राज्य में शिक्षा विभाग एवं यूनिसेफ द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है, विद्यालय में बालिकाओं को जागरूक बनाया जा रहा है साथ ही इस विषय पर रोड मैप तैयार कर कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि आप सभी सम्मानित शिक्षिका न सिर्फ नोडल शिक्षिका, मास्टर ट्रेनर है बल्कि एक लीडर के रूप में भी कार्य कर रही है। आप आगे भी समाज में ऐसे ही बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाइये।
इस अवसर पर जिले की राजकीय+2 उच्च विद्यालय कुमारबाग की शिक्षिका सुश्री मेरी आडलीन को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर बेहतर एवं सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप प्रदान कर एम० एच० एम० के स्टार 2022 अवार्ड से सम्मानित किया गया। सुश्री आडलीन ने बताया कि राज्य में पहली बार माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए अवार्ड का आयोजन किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना, बिहार और यूनिसेफ के द्वारा वर्ष 2017 में माहवारी विषय पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। उसके बाद से लगातार राज्य के सभी उच्च विद्यालय में एम एच एम विषय के लिए नोडल शिक्षिकाओं द्वारा छात्राओं को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने हेतु कक्षा का संचालन भी किया जाता है। सुश्री ने कहा कि माहवारी विषय पर समाज में लोग खुलकर बात नहीं करते है, लड़कियों, महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में शिक्षा विभाग और यूनिसेफ द्वारा काफी अच्छा पहल किया गया और शिक्षिकाओं और छात्राओं के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन का प्रशिक्षण, कार्यशाला का आदि का आयोजन किया जाता है। जिससे बालिकाओं में जागरूकता फैल रही है। अब बच्चियां शर्म और झिझक महसूस नहीं करती है बल्कि इस विषय पर खुलकर बात करती है, अपनी समस्याओं को सांझा करती है।
कार्यक्रम में श्रीमती किरण कुमारी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, बिहार शिक्षा परियोजना बिहार, श्री राजीव वर्मा, डायरेक्टर महिला विकास निगम, बिहार, श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, महिला विकास निगम, बिहार, श्रीमती सोनिया, श्रीमती रश्मि कुमारी सहित अन्य अधिकारी और शिक्षिका उपस्थित हुई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स