Bihar News-पटना के गांधी मैदान में आयोजित अध्यापक नियुक्ति पत्र वितरण

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
पटना।समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली जिला के 2000 नव चयनित शिक्षकों को बसों में बैठकर भेजा गया। जिलाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा के द्वारा हाजीपुर पुलिस लाइन से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने जा रहे शिक्षकों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्रीराम बाबू बैठा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी शिक्षकों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग पटना से किया गया है। इन 2000 शिक्षकों में 1100 पुरुष शिक्षक एवं 900 महिला शिक्षक हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी भी शिक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।