Bihar News-तन्मयता से पढाएं, बेहतर माहौल बनाएं : डीएम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 1 मार्च। समाज में शिक्षण का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षक छात्रों को पूरी तन्मयता से पढ़ाएं। क्लासरूम का एक बेहतर माहौल बनाएं। स्कूल में नियमित रूप से अभिभावक-शिक्षक की मीटिंग करें। ये बातें जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कही। वे आज बीका में सक्षमता परीक्षा- 2 के सफल एवं काउंसलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने के बाद शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
नियुक्ति पत्र लेने के बाद ये नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बनते हुए विशिष्ट शिक्षक बन गए हैं।
जिलाधिकारी के साथ हाजीपुर के माननीय विधायक, जिला परिषद के अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक, बीका, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) द्वारा कुल 130 विशिष्ट शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरित की गई।
उधर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण समारोह (संवाद पटना) में वैशाली जिला के कुल 20 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित की गई
इस क्रम में वैशाली जिला में कुल 1849 विशिष्ट शिक्षकों को भी सभी 16 प्रखंडों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह पूर्वक किया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में हाजीपुर के माननीय विधायक श्री अवधेश सिंह, जिला परिषद के माननीय अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार, एडीएम श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, डायरेक्टर, बीका श्री नीरज झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री वीरेंद्र नारायण जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) श्री राजन गिरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
डीईओ श्री वीरेंद्र नारायण ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन कौसर प्रवेज़ खान ने किया।