Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बाल्मीकि नगर में तक्षक नाग का हुआ दर्शन, वन विभाग में रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

दुनिया में वैसे तो सांपों की हजारों प्रजातियां पाई जाती हैं। लेकिन इंडो नेपाल सीमा स्थित बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के वाल्मीकीनगर के टंकी बाजार स्थित संजय पटेल नामक व्यक्ति के घर से एक ऐसे दुर्लभ सांप का रेस्क्यू किया गया, जो तक्षक नाग के समूह के अंतर्गत आता है।

Bihar news बाल्मीकि नगर में तक्षक नाग का हुआ दर्शन, वन विभाग में रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

उड़ने वाले इस सांप को ऑर्नेट फ्लाइंग स्नेक कहा जाता है। वीटीआर में इसकी संख्या काफी कम है और यह मॉनसून सत्र में हीं देखने को मिलता है। दो वर्ष पहले इस सांप को जटाशंकर शिव स्थान पर देखा गया था तबसे वनकर्मी इसका दीदार करने को तरस रहे थे, क्योंकि यह दिखने में काफी सुंदर होता है और कम जहरीला होता है। भारतीय वन्य जीव संस्थान NMCG के फील्ड असिस्टेंट मुकेश कुमार और उनके सहयोगी सुनील कुमार द्वारा इस सांप का रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। मुकेश कुमार ने बताया की यह सांप काफी दुर्लभ होता है और जल्दी दिखाई नहीं पड़ता। पेड़ों पर रहने वाला यह सांप ज्यादा जहरीला नहीं होता है और यह उड़कर एक डाली से दूसरे डाली पर पहुंचता है। अमूमन इसे बरसात के मौसम में देखा जाता है।

Bihar news बाल्मीकि नगर में तक्षक नाग का हुआ दर्शन, वन विभाग में रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में
हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार तक्षक नागों में से एक नाग कश्यप का पुत्र था और कद्रु के गर्भ से उत्पन्न हुआ था। श्रृंगी ऋषि का श्राप पूरा करने के लिये इस तक्षक सांप ने राजा परीक्षित को काटा था। जिससे उनकी मौत हो गई थी । इसी कारण परीक्षित के पुत्र राजा जनमेजय ने संसार भर के नागों का नाश करने के लिये नागयज्ञ आरंभ किया, जिससे डर कर तक्षक इंद्र की शरण में चला गया।
बता दें की नागोंं में शेषनाग सबसे बड़े, वासुकी दूसरे और तक्षक तीसरे भाई हैं। जब शेषनाग भगवान विष्णु की शरण में गए तब उन्होंने वासुकी का राजतिलक करवा दिया और उन्हें नागलोक का राज्य सौंप दिया गया। वासुकी ने कई वर्षों तक नागलोक पर शासन किया और भगवान शिव की सेवा के लिए अपने बड़े भाई शेषनाग की तरह ही राजपाट त्याग दिया और नागलोक से जाते जाते उन्होंने अपने छोटे भाई तक्षक का राजतिलक करवा दिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स