Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिये स्वीप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान- राजीव कुमार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उच्च विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर, योगापट्टी, में छात्र- छात्राओं के बीच कई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वीप कोषांग प.चंपारण के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल छात्र- छात्राओं को जन सम्पर्क पदाधिकारी राजीव कुमार मतदान की महत्ता को समझाया और पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए विद्यार्थियों को कहा कि वे अपने अभिभावकों को अवश्य मतदान के प्रति जागरूक करें।

 

वही स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलिन ने छात्र- छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में समझाया और विद्यार्थियों को बताया कि वे अपने माता-पिता, अभिभावकों को जागरूक करें कि वे पंचायत चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। मतदाताओं को जागरूक करने के इस अभियान में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया।

 

Bihar news शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिये स्वीप ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान- राजीव कुमारइस कार्यक्रम में मेंहदी, पेंटिंग,कविता पाठ,वाद विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को स्वच्छ व समाज के विकास के प्रति जागरूक उम्मीदवार का चयन करने पर बल दिया गया, एवम शत – प्रतिशत मतदान की अपील की गई।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं व गुरुजनों ने संकल्प भी लिया। आगत अतिथियों का स्वागत प्रध्यानध्यापक शिव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीप सदस्य विजय चौबे,संजय कुमार सहित सभी शिक्षक शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स