Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News एक माह बाद भी नहीं हो सका सूरज बैठा हत्याकांड का खुलासा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया नगर के काली बाग ओपी क्षेत्र के जमादार टोला निवासी सूरज बैठा हत्याकांड के मामले में 1 माह बाद भी पुलिस को नहीं मिल सका है सुराग और ना हो सकी है किसी की गिरफ्तारी इस मामले में पुलिस करीब 1 माह से संवेदनहीन बनी हुई है ।Bihar News एक माह बाद भी नहीं हो सका सूरज बैठा हत्याकांड का खुलासा

बताते चलें कि सूरज बैठा की हत्या 2 दिसंबर की रात जमादार टोला स्थित पोखरा के किनारे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके शव के पास है पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल आधा बोतल विदेशी शराब एवं ग्लास में बना हुआ शराब की पैग भी बरामद किया था हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु मृतक के परिजनों ने 7 दिसंबर को काली बाग ओपी के समक्ष धरना भी दिया था।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स