Bihar News : मजलूमों, लाचरों और जरूरमंदो के लिए देवदूत बनकर आए सुधांशु रंजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : मशरक सारण लुढकते तापमान और ठंड की असहनीय मार झेल रहे जरूरत मंदों के बीच आधी रात को अगली एम्एल सी चुनाव की तैयारी मे लगे समाजसेवी सुधांशु रंजन ने ठिठुरते लोगो के बदन पर गर्म कंबल देकर चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के हरेक मरीजो के बेड पर जाकर जरूरतमंदों के बदन पर गर्म कःबल देकर मानवता की मिशाल कायमं की। जब पुरा शहर गहरी निंद मे सो रहा था। इस कंपकपाती ठंड मे एक लाचार सिकुड़कर ठंड झेलने को विवश था ऐसी परिस्थितियों मे उनके बदन को गर्माहट देने का काम किया सुधांशु रंजन ने और अनेक साथ आये सदस्यों ने भी पीएचसी के हर वार्ड मे डाक्टर रिजवान के साथ जी मीडिया के संपादक राकेश सिह ने भी धूमधाम कंबल बाँटे।
सुधांशु रंजन ने कहा कि जिले के हर सुख दुख के साथी और सारण के लाल,दानवीर नाम से विख्यात सुधांशु रंजन ने पत्रकारों को संबंधित करते हूए कंबल वितरण अभियान के बारे मे बताते हूए कहा कि इस अभियान की लगातार 15 जनवरी तक जरूरतमंदों के बीच जिले के हर प्रखंड मे वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा।




