Breaking Newsबिहार

Bihar news भोजन बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र के बरूआ बहुआरा गांव निवासी नरेश सिह के घर मे भोजन बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर मे आग लग गई ।आग इतना भयावह थी कि लोग देखकर आश्चर्य हो उठे।लोग आननफानन मे अग्नि शामक गाड़ी को सूचित किया गया।मौके पर अग्नि शामक गाड़ी पंहुच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय लोग का भी आग बुझाने में सहयोग प्राप्त हूआ।स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी घटना स्थल पर पंहुच कर पीड़ित परिवार को सात्वना दिया।फिर अपने तरफ से पन्नी एवम खाने के लिए राशन उपलब्ध कराया।नरेश राय केनारा बैक के पास फुस का घर बनाकर अपना जीवन बसर कर रहा था।

 

 

Bihar news भोजन बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग

बराँटी ओपी थाना को तत्काल सुचना दिया गया लेकिन बराँटी ओपी थाना नही पहुंचा था।प्रशासन के नही आने पर लोग आक्रोश मे थे।समाचार लिखे जाने तक थाना नही पंहुच पाया।मुखिया अर्चना कुमार अंचल पदाधिकारी को सुचित कर दिया गया था।नरेश राय का कहना है कि मुझे सरकार के तरफ से मुआवजा मिलना चाहिए

 

Bihar news भोजन बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स