Bihar news बिहार के पूर्णियां जिले से ऐसी खबर सामने आई है,जो काफी हैरान करने वाली है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
पूर्णियां-गणेशपुर डहरिया आदिवासी टोला की दर असल ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को रंगरेलियां मनाते अकेले मे पकड़ा है।बताया जा रहा कि प्रेमी प्रेमिका के साथ सौबंध बनाने के लिए पूरे गांव की बिजली2घंटे के लिए काट देता था।लाइट आँफ करना ही गर्लफ्रेंड्स के लिए सिग्नल होता था।घटना पूर्णिया जिला के नगर थाना क्षेत्र की है।
यहां गनेशपुर डहरिया आदि वासी टोला के लोगों ने बिजली मिस्त्री को उसकी प्रेमिका के साथ पकड़ा और दोनो का सिर मुड़वाकर और जुते चप्पल का माला पहनाकर पूरे गांव मे घुमाया बताया जा रहा है,कि ग्रामीण भीषण गर्मी मे बिजली के लिए काफी परेशान रहते थे।
उन्हें भनक लगी कि गांव का मिस्त्री सुरेन्द्र राय ही रोज रोज बिजली काट देता था।ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली मिस्त्री सुरेन्द्र राय को जब भी युवती से प्यार करने का मन होता था।वह गांव की बिजली काटकर अधेरे का फायदा उठाकर दोनो रंगरेलियां मनाता था। इस बात की भनक युवती के पड़ोसी को लग गई।फिर जैसे ही गांव की बिजली कटी लोगो को पता चल गया कि फिर बिजली मिस्त्री अपने गर्लफ्रेंड्स से मिलने वाला है।लोगों ने दोनो को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया, बिजली मिस्त्री ने बिजली काटकर प्रेमिका को सिग्नल दिया।जैसे ही बिजली मिस्त्री घर मे घुसा ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।इसके बाद ग्रामीणों ने दोनो का सिर मुड़वाकर और जूता चप्पल का माला पहनाकर पूरे गांव मे घुमाया।
गांव वालो का कहना था कि घुमाने का उद्देश्य यही था कि इसके बाद कोई गांव मे इस तरह की गलती न करे।बताया जा रहा है कि बाद मे बिजली मिस्त्री और उसकी प्रेमिका की शादी भु करा दी ग्ई।लेकिन जैसे ही लड़की विदाई होकर बिजली मिस्त्री के घर पहुंची, एक दूसरा बवाल खड़ा हो गया।दरअसल वो बिजली मिस्त्री सुरेन्द्र राय पहले से ही शिदी शुदा था