Bihar news प्रॉपर्टी डीलर फर्जी लूट कांड का सफल उद्वेदन, वादी सहित पांच लोग गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रॉपर्टी डीलर
द्वारा दर्द कराए गए फर्जी लूट कांड का बेतिया पुलिस ने सफल उद्वेदन करते हुए वादी सहित इस साजिश में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं मोटरसाइकिल आदि सामान भी बरामद कर लिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि इस फर्जी लूट कांड का उद्वेदन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा वैज्ञानिक, तकनीकी एवं मैन्युअल इनपुट के आधार पर इस कांड का सफल उद्वेदन करते हुए इस कांड के वादी आदित्य तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि प्रॉपर्टी डीलर के कार्य में शामिल अपने ही रिश्तेदार का पैसा गवन करने के लिए एक षड्यंत्र के तहत उसने ही घटना की साजिश रची थी।
उसके निशान देही के आधार पर पुलिस ने लौरिया थाना के गोबरौरा निवासी यश मिश्रा 22 वर्ष पिता अंजन मिश्रा, कुमारबाग थाना के मालकौली निवासी अंबुज पांडे उर्फ चंद 20 वर्ष पिता बबलू पांडे, कुमारबाग थाना के उपाध्याय टोला निवासी नवनीत ठाकुर 19 वर्ष पिता सुजीत ठाकुर एवं कुमारबाग थाना के मालकौली निवासी नवनीत राय 19 वर्ष पिता सुधाकर राय को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्टल, एक गोली, दो मैगजीन, लूटी गई मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।