Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, छात्रा परीक्षा देकर घर लौट रही थी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा में परीक्षा देकर घर जा रही छात्रा की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई।
छात्रा बगहा दो अंतर्गत बैरिया गांव की रहने वाली हैजिसकी पहचान 20 वर्षीय गायत्री कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की वह बगहा बाजार स्थित महिला कॉलेज से स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा देकर अपने घर वापस जा रही थी। इसी दौरान बगहा रेलवे ढाला के समीप ट्रक की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना पर पहुंची पटखौली पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।