Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News महाबीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्षों में हुई पथराव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा महावीर झंडा जुलूस के दौरान बगहां 1 के रतनमाला बड़ी मस्जिद के समीप दो पक्षों के बीच हुई पथराव में दो पुलिसकर्मी, पत्रकार समेत करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जुलूस में पथराव की स्थिति नियंत्रण से बाहर देखते हुए पुलिस प्रशासन को मजबूरन आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़ा।

वही अपर पुलिस अधीक्षक आर के चौधरी को घटना की सूचना मिली, जिसको गम्भीरता से लेकर घटना स्थल पर करीब आधा दर्जन थाना के साथ पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति नियंत्रण करने में जुटे रहें। घायलों को अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक डॉ के बी एन सिंह के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीम डॉक्टर अनुपमा सिंह अस्पताल पहुंच घायलों के स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों से घायलों का समुचित चिकित्सीय उपचार करने का दिशा निर्देश दिया।

Bihar News Stones pelted on two sides during Mahabiri flag processionबता दें कि घायलों में नगर थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी नगीना यादव सिपाही नंबर बीजीएच 5846, पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिस कर्मी हरेश राम , पत्रकार मुन्ना राज समेत रतन माला वार्ड नंबर 33 अमित कुमार 13 वर्ष, कोल्ड स्टोर बनकटवा निवासी आयुष कुमार 15 वर्ष, रतन माला निवासी पहवारी प्रसाद, राधेश्याम माझी, बनकटवा निवासी गोलू कुमार एवं भगवान चौधरी समेत करीब एक दर्जन लोग घायल हैं। जिन का इलाज अस्पताल में जारी है।Bihar News Stones pelted on two sides during Mahabiri flag procession

चिकित्सक डॉक्टर के बी एन सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य है। इलाज जारी है, गौरतलब हो कि जुलूस के दौरान रत्नमाला बड़ी मस्जिद के पास पथराव के दौरान पुलिसकर्मी पत्रकार समेत अन्य लोगों की घायल की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय घटनास्थल पहुंचे। जहां वस्तु स्थिति का जायजा लिया और पुलिस पदाधिकारियों एवं मजिस्ट्रेटो की भारी संख्या में तैनाती करते हुए निगरानी करने का निर्देश दिया, ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स