Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News चोरी की चार बण्डल कपड़ा के साथ चोर गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

मुफस्सिल पुलिस ने एक चोर को चोरी की चार बण्डल कपड़ा के साथ गिरफ्तार कर लिया है । उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरिसवा रोड स्थित मेहता इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के कार्यालय एवं गोदाम का ताला खोलकर चार बण्डल कपड़े की चोरी कर ली गयी थी। इस संबंध में कांड दर्ज करते हुए ।Bihar News Stolen with four bundles of cloth
 thief arrested

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चोरी कांड का उद्वेदन करने का निर्देश दिया गया था।

Bihar News Stolen with four bundles of cloth
 thief arrestedटीम द्वारा कांड का सफल उद्वेदन करते हुए चोर लौरिया थाना के लक्ष्मीपुर मेल कैंपस वार्ड नंबर 5 निवासी संतोष पासवान उर्फ संतोष हाजरा 35 वर्ष पिता स्वर्गीय दर्शन हाजरा को गिरफ्तार कर लिया और उसके निसांदेही पर चोरी गये चार बण्डल कपड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस टीम में दरोगा दरोगा देवेंद्र कुमार एवं राज रौशन आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स