Bihar News : राष्ट्रीय खेल दिवस के तीसरे दिन विभिन्न विद्यालयों में खेल का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेल कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी, साइकिल रेस ,पेंटिंग, भाषण खेलों का आयोजन विद्यालय में किया गया. वहीं सफल छात्राओं को आज अंतिम दिन मेडल देकर सम्मानित किया गया. आज रविवार को सभी विद्यालयों में साइकिल रेस ,स्लो रेस साइकलिंग का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को प्रत्येक वर्ष खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय खेल दिवस ओलंपिक भावना तथा उत्कृष्ट मित्रता और सामान्य के मूल्यों के प्रति श्रद्धांजलि है. इसके तहत पूरे भारतवर्ष में 29 अगस्त से 31 अगस्त तक खेल और फिटनेस की गतिविधियां को प्रोत्साहित किया जाता है. इस मौके पर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वही आज रविवार को पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय राजापाकर के परिसर में साइकिल गतिविधि का आयोजन किया गया. जिसमें साइकिल रेस में लड़कियों में प्रथम स्थान अनामिका कुमारी एवं लड़कों में प्रथम स्थान आयुष कुमार ने प्राप्त किया.
वही साइकिल स्लो रेस में लड़कों में सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं लड़कियों में अंशु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी ने मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी ,राजेश कुमार, शंभू कुमार ,अजय कुमार, शिव शंकर प्रसाद सिंह, रीता कुमारी ,किरण कुमारी, नेहा कुमारी, बिंदु कुमारी, हरिनंदन कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, राजेश कुमार सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा शामिल है