Breaking Newsबिहार

Bihar News : जिला विधिज्ञ संघ भवन परिसर में बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मार्च विधिज्ञ संघ हरेश कुमार सिहउपाध्यक्ष अधिवक्ता के द्बारा शिवाजी महाराज की जंयती श्रराजकुमारद्धा पूर्व क मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजी। दिवाकर की अध्यक्षता एवं भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह के संचालन में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि महाराष्ट्र के पुणे के पास शिवनेरी दुर्ग में शाह जी एवं माता जीजाबाई के पुत्र रत्न के रूप में 19 फरवरी 1630 में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था।

Bihar News: Shivaji Maharaj's birth anniversary Shrajkumardha Purva was celebrated by Bihar State Media In-charge Kisan March Lawyers Association Haresh Kumar Singh, Vice President Advocate, in the premises of District Lawyers Association building.

सभी धर्मों का सम्मान करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा एवं महान् पराक्रमी राजा थे। उनकी वीरता,कुशल रणनीति एवं नेतृत्व क्षमता की बदौलत छत्रपति की उपाधि मिली थी। गुरिल्ला युद्ध कला एवं राजस्व संग्रह प्रणाली की सहायता से उन्होंने मराठा राज्य की नींव रखी थी। संचालन करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह ने कहा कि अठारहवीं शताब्दी में भारत को विश्व महाशक्ति बनाने वाले महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज मात्र सोलह वर्ष की उम्र में तोरणा किले पर कब्जा कर अपनी सैन्य अभियान की सफलता पूर्वक शुभारंभ किया तथा मुगलों एवं अन्य विदेशी आक्रमणकारी आक्रान्ताओ को गुरिल्ला युद्ध कला एवं प्रतापगढ़ युद्ध 1659 ई में आदिलशाही सेनापति अफजल खान को वाघनख से मारकर दुश्मनों के खेमे में हाहाकार मचा दिया था तथा पांच हजार से अधिक सैनिक भी मारे थे एवं इतने ही संख्या में सैनिक घायल हुए थे। शिवाजी महाराज को छत्रपति,शककार्ता, क्षत्रिय कुलवंत एवं हैंदव धर्मोधारक की उपाधि मिली थी। छत्रपति शिवाजी महाराज के नेतृत्व क्षमता एवं ऐतिहासिक तथ्यों को विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित वक्ताओं ने लोगों को दी तथा भारतीय इतिहास के युग पुरुष के रूप में याद किया।इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने श्रद्धा पूर्वक नमन किया।

Bihar News: Shivaji Maharaj's birth anniversary Shrajkumardha Purva was celebrated by Bihar State Media In-charge Kisan March Lawyers Association Haresh Kumar Singh, Vice President Advocate, in the premises of District Lawyers Association building.

इस अवसर पर अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार मिश्रा,शिव प्रताप मिश्रा, पशुपति कुमार, कुंदन कुमार,अवध किशोर सिंह, विनोद कुमार वर्मा, विनय कुमार झा, शशि कान्त गिरी, विजय कृष्ण प्रकाश, गिरधारी पंडित,सुबोध कुमार, भाजपा नेता राहुल कुशवाहा, राहुल सिंह, संदीप कुमार, पवन कुमार सिंह सहित काफी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स