Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News शिकारपुर थाना कांड संख्या 740/2023 बैंक लूट कांड का उद्वेदन एवं गिरफ्तारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

12 सितंबर.2023 की रात्रि 11:00 बजे शिकारपुर थाना अंतर्गत हरदिया चौक स्थित फिन केयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट की घटना कारित किया गया था। जिस संबंध में शिकारपुर थाना कांड संख्या 740/2023 विरुद्ध अज्ञात अपराधकर्मी के अंकित किया गया था। यह कांड अब तक अनुद्भेदित था।

Bihar News Shikarpur Police Station Case No. 740/2023: Investigation and arrest in bank robbery case
पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार शिकारपुर थाना एवं जिला तकनीकी शाखा बेतिया द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अन्य कांडों के साथ-साथ इस कांड का भी उद्वेदन किया गया।अप्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार चौधरी के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त गंभीर कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।गंभीर कुमार यादव इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पांच अन्य अपराधकर्मी जिसमें एक बैंक कर्मी भी सलंग्न है के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की बात बताई गई है।गिरफ्तार अपराधी गंभीर यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।Bihar News Shikarpur Police Station Case No. 740/2023: Investigation and arrest in bank robbery case

गिरफ्तारी
1. गंभीर कुमार यादव पिता स्वर्गीय लाल जी यादव ग्राम जुड़ा वार्ड नंबर 13 थाना भैरवगंज जिला पश्चिमी चंपारण बगहा

बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोकव्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स