Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News पानी मे तैरता शव मिलने से सनसनी पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थानांतर्गत चंपापुर गोनौली पंचायत स्थित होद होदवा नाले से पानी मे तैरता एक शव बरामद किया गया है।जिससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई है।

Bihar news: Sensation after a dead body was found floating in water, police started investigation

बतादें की त्रिहुत और त्रिवेणी नहर के बीच होद होदवा नाले में मवेशी चराने गए व्यक्ति ने पानी मे तैरता शव देखा और इस बात की जानकारी लोगों को दी। लोगों तत्काल लोगों ने वाल्मीकिनगर थाना को इसकी सूचना दी ।थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लाश बुरी तरह से गल चुकी है।जिससे शव की पहचान नहीं हुई है।

Bihar news: Sensation after a dead body was found floating in water, police started investigation

शव को तीन दिनों तक पहचान के लिए रखा गया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स