Breaking Newsबिहार: बेतिया
Bihar News पानी मे तैरता शव मिलने से सनसनी पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थानांतर्गत चंपापुर गोनौली पंचायत स्थित होद होदवा नाले से पानी मे तैरता एक शव बरामद किया गया है।जिससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई है।
बतादें की त्रिहुत और त्रिवेणी नहर के बीच होद होदवा नाले में मवेशी चराने गए व्यक्ति ने पानी मे तैरता शव देखा और इस बात की जानकारी लोगों को दी। लोगों तत्काल लोगों ने वाल्मीकिनगर थाना को इसकी सूचना दी ।थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लाश बुरी तरह से गल चुकी है।जिससे शव की पहचान नहीं हुई है।
शव को तीन दिनों तक पहचान के लिए रखा गया है।